जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की शिकायत




जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को सुना। शिकायत के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

लाहबनी धैया की एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनकी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने दिया जा रहा है। साथ ही रंगदारी की मांग की जा रही है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। उपायुक्त ने मामले की जांच करके रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश अंचल अधिकारी धनबाद को दिया।

एक अन्य व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि भाइयों के बीच पैत्रिक संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। उनके हिस्से की जमीन पर उनके भाई द्वारा जबरन जेसीबी चलाकर काम किया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया है।

जनता दरबार में पुत्र द्वारा माता-पिता को प्रताड़ित करने, जमीन का फर्जी डीड बनाकर पंजी टू में नाम दर्ज कराने, कैंसर से ग्रसित व्यक्ति के लिए सहायता प्रदान करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

Related posts