श्री साँई हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैम्प का किया गया आयोजन



बोड़ो के श्री साँई हॉस्पिटल में ब्लड डोनेसन का कैम्प लगया गया,इस कैम्प का उद्धघाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु द्वारा फीता काटकर किया गया,विधायक ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर अरविंद कुमार को सुभकामनाएँ देते हुए बेहतर कार्य करने को प्रेरित किये, हॉस्पिटल में जेनरल फिजिसियन,शिशु रोग,स्त्री रोग सहित,कार्डियोलोजिस्ट ,इमरजेंसी आइसीयू,एंव रात्रि सेवा भी उपलब्ध है।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्ज़ा उर्फ डब्लू,हारून राशिद,मो0 सद्दाम सहित हॉस्पिटल के समस्त सहयोगी उपस्तिथ रहे।

Related posts