धनबाद:शनिवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम, आसान डाबर, टुंडी रोड में टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड, धनबाद शाखा की पूरी टीम अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में वृद्धजनों को सम्मान देने पहुंची और साथ ही अकेलेपन को दूर करने के लिए मनोरंजन हेतु बड़ा कलर टीवी समेत अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की. टाटा मोटर फाइनेंस लिमिटेड सरायढेला शाखा के हेड धर्मवीर सिंह ने कहा वृद्ध हमारी संस्कृति की धरोहर है व समाज के मेरुदंड है इन को सम्मान देने एवं सेवा करने से आय शिक्षा यश बल और आशीर्वाद मिलता है इनका आदर और सेवा हमारा कर्तव्य ही नहीं जिम्मेदारी भी है धर्मवीर सिंह ने सभी युवाओं से अपील की वृद्धजनों ध्यान रखें उनको समय दे और सम्मान दें आश्रम में टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के धर्मवीर सिंह प्रशांत सिंह अर्णव गोराई पंकज कुमार आकाश पोद्दार समेत टीएमएफएल कि धनबाद टीम सेवा में सक्रिय थी