विजय झा ने श्रमिक नगरी भुली मे रावण का पुतला दहन किया


धनबाद, श्रमिक नगरी बी ब्लॉक भूली मे श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा रावण के पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा के पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया, मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय झा ने कहा कि अथर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय, बुरे पर अच्छाई की जय – जयकार, यही है दशहरा का त्योहार.तत्पश्चात श्री झा ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ रावण के विशाल पुतले को जलाया, मौके पर भारतीय जनतंत्र मौर्चा के जिलाध्यक्ष उदय सिंह, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, कमिटी के अध्यक्ष रोशन कुमार, सचिव गुड्डू जी, दीपक झा, प्रदीप राय, रंजन मिश्रा सहित कमिटी के पदाधिकारी तथा सम्मानित सदस्य शामिल थे ।

Related posts