समाज विकास समिति द्वारा समाजसेवी प्रज्जवल भट्टाचार्य लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित



धनबाद:समाज विकास समिति, हरिनारायण नगर बरमासिया के सौजन्य से इस वर्ष दुर्गा पुजा में लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से समाज विकास समिति के फाउंडर मेम्बर,भुतपुर्व सचिव एवं ट्रेजरर समाजसेवक प्रज्जवल भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अन्य समाजसेवी उपस्थित थे। मौके पर पूर्व अध्यक्ष बी. डी. तिवारी ने प्रज्जवल(छोरदा) का समाज के प्रति निष्ठा,समर्पण एव उनके आदर्श कि जमकर सराहना की। सचिव भोला सिंह ने उनके मार्गदर्शन पर समाज मे आये परिवर्तन पर प्रकाश डाला।मार्गदर्शन मण्डली के एस. एन. पाण्डेय ने समाज में उनके द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों का सराहना की और कहा सही समाजसेवी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में तरून शर्मा, बंटी शर्मा, मोहन श्रीवास्तव, देवु मैत्रा,अशोक बैनर्जी, सचिव भोला सिह, उत्तम राय प्रवीर घोष,राजु मजुमदार ,छोटे ,उतु दत्ता, विवेक ,मदन,सुनिल , राकेश ,लक्ष्मण, वनी मैत्रा,वियुटि मुखर्जी,बेबी पान्डे, तथा समाज विकास समिति के अधिकारियों एवं सदस्यो ने,प्रज्जवल भट्टाचार्य को शॉल ओढ़ाकर,फुलो की गुलदस्ता , मोमेंटो और मिठाईयां देकर सम्मानित किया। इस सम्मान कार्यक्रम के अलावा पुजा मंडप में अन्य रोचक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे शंख फुकना, मोमबत्ती जलाना तथा धुनुचि नाच प्रतियोगिता मुख्य था।प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को सचिव भोला सिंह,तरून शर्मा एव बंटी शर्मा के द्वारा पुरस्कार दिया गया । लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिलने के बाद प्रज्जवल भट्टाचार्य ने अपने वक्तव्य मे कहा की समाज विकास समिति में नयी पीड़ी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है तभी समाज में कल्याणकारी कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने समस्त अधिकारी एवं सभी सदस्यों तथा महिला सदस्याओ का आभार व्यक्त किया।

Related posts