कतरास :जोगता थाना क्षेत्र बना रणक्षेत्र,तनाव के बाद मुडीडीह में दोनो ओर से ईट पत्थर चल रहा जिसमें कई लोग आंशिक रूप से हुआ घायल,पुलिस को लगी पत्थर, अंततः जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार झा सहित करीब दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवानों ने हेलमेट लगाकर मोर्चा को संभाला साथ ही,संयुक्त मोर्चा के लोग बाघमारा विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरन पुलिस के सहयोग से गाड़ी अंदर व बाहर करवाया,जबकि विधायक समर्थक लोड हाइवा को बाहर व खाली हाइवा को अंदर नही जाने देने पर अड़ा हुआ था बाघामारा विधायक चोर है,मुर्दाबाद सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाया। जबकि दूसरे पक्ष किसी भी कीमत में 400 रुपया प्रति टन मजदूरी के बगैर काम का विरोध करता रहा
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव