पूर्व मंत्री आबो देवी ने समाजसेवी देवलाल बाउरी के आकस्मिक निधन पर जताया शोक



धनबाद:धोखरा निवासी समाजसेवी देवलाल बाउरी अधिवक्ता 56 वर्ष के आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री आबो देवी, राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार, एवं संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने गहरा शोक एवं हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।नेता द्वय ने कहा की ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस संकट की घड़ी में धैर्य प्रदान करें। देवलाल बाउरी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । वे अपने जीवन काल में विभिन्न पदों यथा- अखिल भारतीय बाउरी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सासंद ए. के. राय के सचिव , झारखण्ड के भीष्म पितामह विनोद बिहारी महतो के सचिव धनबाद जिला जनता दल के सचिव पद पर रहकर ईमानदारी एंव पूरी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया । उन्होने सामाजिक न्याय के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया। ज्ञातव्य हो कि स्वर्गीय देवलाल बाउरी कुछ दिनो से अस्वस्थ्य चल रहे थे ।धोखरा स्थित अपने पैतृक निवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी ललिता देवी पुत्र प्रेमकिशोर विपलवी देवरंजन कनोज वाउरी एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय बाउरी जाति कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष श्रीमंत बाउरी, गुलाम समददानी, कामेश्वर सिह, गुड्डू यादव, श्रीकांत वाउरी, अनवरी खातून, राजेश वाउरी,शंकर सिंह, मनोज सिंधु, रामानंद प्रसाद, अनवरी खातुन,महेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Related posts