धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी 6 अगस्त 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे,झारखंड सरकार के स्वास्थ्य,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण,प्रबंधन सह धनबाद जिला के प्रभारी माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी का आगमन धनबाद परिसदन में हो रहा है। माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी धनबाद परिसदन पहुंचकर धनबाद कांग्रेसजनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे,उक्त समीक्षा बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस के सभी सम्मानित कांग्रेसजनों,जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगणों,मंच-मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं सभी प्रखंड/नगर अध्यक्षों/कार्यकारी अध्यक्षों एवं पार्टी के प्रति समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को उक्त समीक्षा बैठक में निर्धारित समय पर धनबाद परिषदन में पहुंचने का आह्वान किया गया है। उक्त समीक्षा बैठक में आयोजित कार्यक्रम मे माननीय मंत्री जी सभी कांग्रेसजनों से रूबरू होंगे,साथ-साथ संगठनहित में पार्टी की मजबूती को लेकर सभी कांग्रेसजन अपनी बात उक्त समीक्षा बैठक में रख सकते हैं।

