धनबाद:ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मचारियों की लंबित मांग के निस्तारीकरण में हो रही अनावश्यक देरी के खिलाफ,12 अक्टूबर 2022 बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन भूख हड़ताल करेंगे,जिसका मुख्य 16 सूत्री मांगो में नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए,भारतीय रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण बंद किया जाए,1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 की अवधि में बढ़ा महंगाई भत्ते व महंगाई राहत के एरियर का भुगतान कराया जाए,जो प्रमुख है, इसी के तहत धनबाद के ईसीआरकेयू के तीन शाखा, जिसमे धनबाद शाखा एक,धनबाद शाखा दो,धनबाद लाइन शाखा और पाथरडीह,कतरास शाखा की संयुक्त रुप से धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने, रेलवे कोऑपरेटिव बैंक के पास,भूख हड़ताल का कार्यक्रम रखा गया, यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जो शाखा,मंडल और जोनल स्तर पर किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी पांचों शाखा के शाखा सचिव एके दा,एनजे सुभाष,बी के दुबे,के के सिंह इंद्रमोहन सिंह और मीडिया प्रभारी एनके खवास के तरफ से संयुक्त बयान जारी करते हुए सभी रेल कर्मचारियों को अपील किए हैं कि अपने हक की लड़ाई को सफल करने के लिए भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ।