झरिया की बेटी के इलाज के लिए रागिनी सिंह ने स्वयं तथा भाजपा सदस्यों के साथ सहयोग राशि एकत्रित कर परिजन को सौंपा



झरिया: कोल बोर्ड कॉलोनी निवासी एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संथाल परगना के प्रभारी राजेश पासवान जी की पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में इकलौते पुत्र की दुखद मृत्यु एवं पुत्री अश्विनी उर्फ कनक के गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसके बेहतर इलाज के उसे परिजनों ने उसे दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है जहा उसके इलाज में काफी खर्च वहन करना पड़ रहा है वही आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने झरिया की बेटी के इलाज में हो रहे खर्च में स्वयं एवं भाजपा के गणमान्य सदस्यों के साथ मिलकर सहयोग राशि एकत्रित कर बनियाहीर स्थित उनके आवास जाकर परिजनों को सौंपा इस दौरान मुख्य रूप से सहयोग करने वालो में गोपाल मिश्रा, रमेश पांडेय,संतोष सिंह, उमेश यादव , जितेंद्र राजभर, महंत पांडेय, रंजीत रवानी, नन्हे सिंह, भोट चौहान, अखिलेश सिंह,मनोज गोप श्री टुन्ना सिंह श्री रिंकू पाल श्री पिंकू चौबे,शैलेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह, संतोष शर्मा थे ।

Related posts