हजारीबाग:-नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग के सौजन्य से बरकट्ठा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार के नेतृत्व में रविवार से स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारम्भ किया गया। बताते चलें कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार ने लोगों को शपथ दिलाई कि” हम ना तो गंदगी करेंगे और ना ही फैलाने देंगे ।” मौके पर उपस्थित पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक रामदेव प्रसाद ने कहा कि सफाई ही स्वर्ग है ,गंदगी नर्क। बताते चलें कि महात्मा गांधी के 150वीं वर्ष गांठ के शुभ अवसर पर 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक लगातार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों जैसे रैली, भाषण प्रतियोगिता, साफ सफाई, अभियान गोष्ठी बैठक,का आयोजन किया जाएगा ।मौके पर संदीप कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी के निदान के लिए स्वच्छता ही एकमात्र उपाय है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामीण युवाओं ने शपथ लिया कि हम स्वच्छता की गूंज पूरे बरकट्ठा प्रखंड के कोने कोने तक पहुंचा कर रहेंगे। मौके पर संदीप कुमार, श्याम सिंह, सोहन प्रसाद ,प्रवीण कुमार ,रामदेव कुमार प्रसाद, संतोष कुमार, देवेंद्र कुमार ,राजाराम तथा मुख्य अतिथि उपेंद्र ठाकुर ,सागर कुमार ,सौरभ कुमार, अर्जुन प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।

