कतरास :-बीते दिनों तेतुलमुड़ी डंप में विधायक ढुलू महतो समर्थित मजदूरों तथा पूर्व विधायक जलेश्वर महतो समर्थित मजदूरों के बीच हुए हिंसक झड़प व पुलिस बल पर पथराव मामले में पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. मामले में नामजद आरोपित युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह एवं रंजन चौहान (लोयाबाद) को पुलिस ने पकड़ा है.डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में जोगता व लोयाबाद थाना की पुलिस ने रात में छापामारी की.मामले के अन्य आरोपित भाजपा के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, सुरेश चौधरी, गोविंद चौहान उर्फ बुंदा के आवास पर भी पुलिस ने दबिश, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

