धनबाद में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है (Firing over supremacy in BCCL colliery Dhanbad) जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
धनबाद: कोलियरी में वर्चस्व को लेकर बुधवार को एक बार फिर से धनबाद में गोलीबारी की घटना घटी है (Firing over supremacy in BCCL colliery Dhanbad). केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल बासजोड़ा कोलयरी विधायक ढुलू महतो और जलेश्वर महतो समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष की घटना घटी है. फायरिंग एक व्यक्ति की गोली लगी है. स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है. दो दिन पहले भी हुई थी दोनों पक्ष में टकराव हुआ था.

