Dhanbad:आरटीआई सेमिनार सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ सम्पन्न मुख्य अतिथि बियाडा के पूर्व चैयरमैन बिजय झा उपस्थित थे



दिग्गजों की जुटी भीड़, युवाओं को सिखाया आरटीआई की बारीकियां

आरटीआई स्थापना दिवस के अवसर पर कल राजस्थानी धर्मशाला कतरास हटिया के प्रांगण में आरटीआई सेमिनार सब प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में बियाडा के पूर्व चैयरमैन बिजय झा उपस्थित थे। अन्य प्रमुख अतिथियों में, उत्तम मुखर्जी, कृष्ण बिहारी मिश्रा, राजेश मिश्रा, डॉ चन्द्र शेखर दत्ता, डॉ सुभाष गायली, राम पुनीत चौधरी, डॉ विकास रमण आदि उपस्थित थे। आनन्द खंडेलवाल ने बिजय झा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। अन्य सभी अतिथियों को ग्राम स्वराज के जगत महतो, आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा, जागो संस्था के राकेश रंजन यादव, बिक्रम दे, आदर्श सिन्हा आदि ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। सभी वक्ताओं ने आरटीआई कानून की बारीकियां सिखाई और अपने अनुभव मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को बताया।। वक्ताओं ने बताया कि सूचना का अधिकार कानून एक मात्र कानून है जो देश के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाता है। इस कानून ने कई भ्रष्टाचारी अधिकारियों को जेल के सलाखों तक पहुंचाया है। हालांकि सरकार के लचर रवैया के कारण आरटीआई कार्यकर्ताओं को तरह तरह से मानसिक और शारिरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। राजेश मिश्रा ने बताया कि भ्रष्टाचार उजागर करने के दौरान कई आरटीआई कार्यकर्ताओं को झूठे केस मुकदमे में फंसाया गया और कई की हत्याएं भी हो चुकी है। भोजन सत्र के पश्चात अरबिन्द सिन्हा ने मौजूद लोगों को आरटीआई आवेदन लिखने के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद ऋतुराज , कन्हैया कुमार, शिवनाथ साव, परशुराम सिंह, उदयलाल महतो, अजय महतो, प्रदीप साव, मनोहर महतो, चन्द्र शेखर पासवान, शुभम सिन्हा, उमाशंकर कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि दर्जनों प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।। कार्यक्रम में गौतम मंडल, बिनय सिंह, बिनय पासवान, चंदन मोदक, शैलेन्द्र सिन्हा, राखोहरि पटवा, शिवेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर महतो, सरफराज आलम, रामचन्द्र महतो, सुदेश दास, बिक्रम महतो, अजय महतो, बिकास महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts