सदर विधायक मनीष जायसवाल के लगातार सक्रियता और अथक प्रयास के बदौलत आज़ादी के बाद पहली बार उनके ही कार्यकाल में सदर विस क्षेत्र में सडकों की स्थिति में व्यापक बदलाव आए हैं। इनके कार्यकाल से पूर्व सडकों की भयावह स्थिति किसी से छुपी नहीं है। सडकों की तन्हाई और उसमें उभरे गड्ढे नासूर की तरह दिखाई देते थे और इन गड्डों के आगोस में ना जाने कितने लोग जोखिम हुए होंगे। लेकिन विधायक श्री जायसवाल ने लगातार अपने प्रथम कार्यालय से सदन के माध्यम से जहाँ पथों की स्थिति को लेकर आवाज बुलंद की वहीं सूबे के मुखिया और पथ निर्माण मंत्री सहित पथ निर्माण कार्य एजेंसी के वरीय अधिकारियों से विशेष वार्ता कर और समन्वय स्थापित कर इस परिदृश्य को बदलने का सकारत्मक कार्य किया। वर्तमान में शहर से लेकर गांवों की कई पथें पीडब्लूडी के आईआरसी के मानक अनुरूप बना। शहरी क्षेत्र की अधिकतर सड़कों का पीडब्लूडी में हस्तांतरित कराकर बनवाने के बाद सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैकड़ों किमी ग्रामीण पथों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो चूका है। सदर विधनसभा क्षेत्र की लाइफलाइन माने जाने वाली सड़कों में से रामनगर-विष्णुपुरी-कदमा- कस्तुरीखाफ होते हुए छड़वा डैम तथा सालगांवा-पकरार होते हुए मेयातू तक साथ ही ब्रांच पथ पेलावाल तक (करीब 22 किमी पथ), कल्लू चौक से मंडई होते हुए सिंदूर चौक तक (करीब 8 किमी), नूतन नगर से ओरिया- सखिया- लालपुर चौक- गुडुवा, बोचो- बभनी- सलैया- भेलवारा, डेमोटांड भाया चपवा, मुकुंद्गंज, बभनबै से मासीपीढ़ी तक पथ निर्माण, बहिमर से इचाक तक पथ निर्माण कार्य कराकर ग्रामीण क्षेत्र की सूरत बदल कर रख दी। इससे ना सिर्फ़ जनमानस को आवागमन और परिवहन में सुविधा हुई बल्कि शहर में ट्रैफिक कम होने के साथ लोगों की आर्थिक उन्नति का राह भी प्रशस्त हुआ ।
विधनसभा क्षेत्र के बाकी बचे हुए अन्य सभी प्रमुख पथों के जल्द कायाकल्प को लेकर विधायक मनीष जायसवाल का प्रयास नितदिन जारी है। इसी प्रयासों का प्रतिफल है की विधानसभा क्षेत्र के एक और सड़क जो घनी आबादी से होकर गुजरती है उसके चौड़ीकरण या मजबूती कारण कार्य के लिए विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह पथ हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के डेमोटांड़ (एनएच-33) से भेलवारा पथ (आरसीडी पथ) हैं। इस पथ की कुल लंबाई 1.8 किमी है। विधायक मनीष जायसवाल के लगातार प्रयास से इस पद के निर्माण के लिए 7 करोड़ 50 लाख 94 हजार 500 रुपए की राशि की स्वीकृति पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा दिया गया है ।
इधर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इस घनी आबादी से होकर गुजरने वाली पथ निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर हर्ष जताया और कहा की गुणवत्त पथ निर्माण होने से बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आवागमन सुगम होगा साथ ही लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा होगा। स्थानीय ग्रामीणों में भी इस खबर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और लोग विधायक मनीष जायसवाल का तहे दिल से आभार जता रहें हैं और धन्यवाद दे रहें हैं ।