हजारीबाग आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शुभारंभ कार्यक्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित सदर प्रखंड के सिंदूर पंचायत भवन में पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त व डीडीसी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर उपायुक्त ने बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया तथा पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार की अनेकों लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इस दौरान उपायुक्त ने अनेक लाभुकों को योजनाओं की स्वीकृति का प्रमाण पत्र, सांकेतिक चेक,आवास की चाभी सौंपी,कई युवाओं को जाति,आय प्रमाण पत्र दिया साथ वृद्ध नागरिकों को कंबल का वितरण किया गया