हजारीबाग:नि: शुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट 16 अक्टूबर को





हजारीबाग। आगामी 16 अक्टूबर को चाणक्य आइएएस एकेडमी में नि: शुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी संस्थान में जाकर या 9155894686, 9155596776 पर संपर्क कर नि: शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। बता दें कि ओपन मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेते हैं, जो प्रतिस्पर्धा की दौड़ में अभ्यर्थियों को अपने वास्तविकता का एहसास कराता है। साथ ही यह टेस्ट ओएमआर शीट पर लिया जाएगा और इसकी जांच भी ओएमआर मशीन के माध्यम से कराई जाएगी। चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मेगा जेपीएससी टेस्ट में शामिल हो रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि अभ्यर्थियों के लिए यह काफी आवश्यक थी। उन्होंने बताया कि चाणक्य आइएएस एकेडमी अपने शुरुआती दिनों से ही यूपीएससी व स्टेट पीसीएस के क्षेत्र में खासकर झारखंड के अभ्यर्थियों में क्रांति लाकर सिविल सेवा के क्षेत्र में अव्वल पायदान पर खड़ा करने का प्रयास जारी है, जिसका मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट भी एक अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि अब चाणक्य आइएएस एकेडमी में हर सप्ताह में रविवार को ओपन जेपीएससी टेस्ट लेने का प्रावधान किया गया है, जिसका आने वाले समय में अभ्यर्थियों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट पर टेस्ट और ओएमआर मशीन के माध्यम से कॉपी जांच से अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और सफलता का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि टॉपर्स को सम्मानित किए जाने के साथ साथ छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है ताकि
मेधावी प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके।
बताते चलें कि चाणक्य आइएएस एकेडमी में यूपीएससी फाउंडेशन कोर्स की ही तर्ज पर जेपीएससी फाउंडेशन कोर्स भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें बेसिक से शुरू कर पाठ्यक्रम की तैयारी, रिविजन और इंटरव्यू यानि संपूर्ण तैयारी महज़ एक वर्ष में कराई जाती है। यह तैयारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है। चाणक्य आइएएस एकेडमी में अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा के साथ साथ स्मार्ट क्लासरूम की सहायता से यूपीएससी व जेपीएससी के परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की कक्षाएं संचालित की जाती है, ताकि संस्थान के हजारीबाग शाखा में भी राजधानी दिल्ली जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया हो और अभ्यर्थियों की तैयारी को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया जा सके।

Related posts