धनबाद निरसा प्रखंड अंतर्गत बेजना में लगा कैंप जो झारखंड सरकार द्वारा चलाया जा रहा है,आपकी योजना, आपकी सरकार,आप के द्वार का शुभारंभ जो 28 अक्टूबर तक चलेगा l कैंप में बिजली विभाग में पड़े दो आवेदन जिसमें एक का निष्पादन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 38 आवेदन जिसमें 9 निष्पादन, धोती,साड़ी,लुंगी 5 , PDS के तहत राशन कार्ड आधार लिंक में 50 आवेदन जिसमें पांच का निष्पादन, फूलों झानो योजना में 38 आवेदन जिसमें 4 का निष्पादन, पशुपालन में 36 आवेदन जिसमें 5 का निष्पादन, कैंप में सभी विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे l ब्लॉक प्रमुख आशा देवी,विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय, अंचलधिकारी नितिन शुभम गुप्ता, बिजलीआपूर्ति पदाधिकारी क्षेत्र मोहन हेसादा,भेटनरी डाo मिथुन कुमार आनंद, बैजना पंचायत मुखिया अजय पासवान, ने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडू जी साथ में श्री अरुणव सरकार जी ने निरसा विधानसभा अंतर्गत केलियासोल प्रखंड के आँखद्वारा पंचायत के पंचायत भवन पहुंचे, वही मौजूद आँखद्वारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री तीर्थ सिंह से आज आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य रूप से साथ में जिला संगठन सचिव मो. नज़ीर शेख़, केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष श्री जलेश्वर मुर्मू, केलियासोल प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष श्री ज्योतिलाल मुर्मू, केलियासोल प्रखंड सचिव सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री आस्तिक बाउरी, श्री राजू दत्ता, श्री अक्षय मंडल, श्री चट्टान सिंह, श्री संतोष सिंह, श्री सार्थक दा, श्री हलधर सिंह आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड