भारत विकास परिषद की महत्पूर्ण बैठक हुई संपन्न,



रामगढ़ छठ महापर्व के पावन अवसर पर जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच संपूर्ण पूजन सामग्री का होगा निशुल्क वितरण। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड ने कि । शहर के एक प्रतिष्ठित होटल शिवम इन में , भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक कि गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने किया। बैठक में अध्यक्ष अमित साहू ने सामूहिक विवाह समारोह का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया। बैठक को संबोधित करते हुए अमित साहू ने कहा कि आगामी छठ महापर्व के पावन अवसर पर जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। एवं इस माह रामगढ़ में आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा को मजबूत करने में अपनी सकारात्मक एवं सराहनीय प्रयासों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सचिव डॉक्टर आलोक रत्न चौधरी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, मनमोहन सिंह लांबा, अनिल गोयल, पूर्व अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया, संगठन मंत्री निलेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल, सम्मानित सदस्य रामप्रवेश गुप्ता समेत अनेकों सदस्य मौजूद थे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन सचिव आलोक रत्न चौधरी ने किया l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts