भक्तों का कष्ट दूर करते हैं भगवान हंस नंद गिरि


धनबाद निरसा प्रखंड अंतर्गत कुसुम कानाली गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास हंस नंद गिरी ने कहा की कष्टों को हटाने को लेकर आते हैं भगवान
जब जब धरती पर धर्म घाटा तब तब भगवान अनेको रूप धारण कर के आते हे भगवान् ने सृष्टि का निर्माण कैसे व उसकी रक्षा के लिए वराह अवतार धारण किया। भक्त ध्रुव की भागती की कथा सुनाई ओर अंतिम में प्रह्लाद का चरित्र कहा कि भगवान अपने भगत के लिए नरशिंह रूप धारण कर के उसकी रक्षा की कथा के अंत में भगवान विष्णु की सुंदर झांकी का लोगों ने दर्शन किया l उपस्थित लोगों में मुखिया सपन गोराई, सुशांत गोराई, अनूप गोराई, अमल मंडल, फटिक गोराई, दीपक गोराई, उत्तम गोराई, कल्याण गोराई, कमल गोराई, दशरथ गोराई, प्रफुल्ल गोराई, कैलाश गोराई, बादल गोराई, निमाई चंद्र गोराई,बापी गोराई, गणपति गोराई, माधव गोराई आदि l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts