*सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 49, सर्वजन पेंशन योजना के 141, धोती साड़ी लूंगी के 951 आवेदन निष्पादित*
_निरसा में 54.65% आवेदन निष्पादित_
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी प्रखंड से 7456 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 29% (2160) आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादित कर दिया गया।
*प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या*
गोविंदपुर प्रखंड से 1136, तोपचांची से 427, कलियासोल 343, बाघमारा 786, निरसा 1160, बलियापुर 1608, टुंडी 576, एगारकुंड से 442 व पूर्वी टुंडी से 978 आवेदन प्राप्त हुए।
*प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या*
गोविंदपुर 141, तोपचांची 19, कलियासोल 49, बाघमारा 282, निरसा 634, बलियापुर 435, टुंडी 260, एगारकुंड 214 व पूर्वी टुंडी में 126। निरसा प्रखंड में सर्वाधिक 54.65% आवेदनों को निष्पादित किया गया।
*योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या*
नए ग्रीन राशन कार्ड के लिए 275, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 516, सीएमईजीपी के 4, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 318, सर्वजन पेंशन योजना के 392, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 202, मनरेगा जॉब कार्ड 236, 15वें वित्त आयोग 8, धोती – साड़ी – लूंगी 1860, कंबल 6, किसान क्रेडिट कार्ड 60, वित्तीय वर्ष 2022-23 तक अद्यतन भू लगान रसीद के 127, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 173, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 386, धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन 5, फूलो झानो योजना के 150, प्रमाण पत्रों के लिए 81, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 148 तथा अन्य विषय के 2509 आवेदन प्राप्त हुए।
*योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या*
इसमें ग्रीन राशन कार्ड के 27, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 49, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 9, सर्वजन पेंशन योजना के 141, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 26, मनरेगा जॉब कार्ड के 192, 15वें वित्त आयोग 1, धोती – साड़ी – लूंगी के 951, भू लगान रसीद के 4, ई-श्राम एवं श्रमाधान पोर्टल के 67, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 139, फूलो झानो योजना के 50, प्रमाण पत्रों के एक, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 5 तथा अन्य 498 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्वी टुंडी में जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, टुंडी में भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्रा, कलियासोल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निरसा में श्री अमर प्रसाद कार्यपालक दंडाधिकारी, तोपचांची में निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, बाघमारा में अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, बलियापुर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, एगारकुंड में अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी व गोविंदपुर में निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी जिला स्तरीय वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव