धनबाद. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री रागिनी सिंह ने
झरिया एवं कोयलांचल में हाइवा दुर्घटना से निराकरण के संबंध में बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए कहा है कि हाइवा के तेज रफ्तार से झरिया एवं कोयलांचल के लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। इसके बावजूद भी हाईवा के तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल पदाधिकारी गंभीर दिखाई नहीं पड़ते और ना ही कोई इस पर पहल की जा रही है.
हाईवा चालक बेलगाम तरीके से सड़क पर गाड़ियों का परिचालन करते हैं जिसके कारण आए दिन किसी न किसी का कभी बेटा खो जाता है तो कभी किसी का सुहाग उजड़ जाता है. प्रशासन मामला दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं और चंद मुआवजा राशि में ही लोगों की जिंदगी सिमट कर रह जाती है. जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
सड़क पर न ही ब्रेकर बनाये जा रहे और ना ही यातायात से जुड़ी आवश्यक बोर्ड ही सड़क किनारे लगाये जा रहे.
कम उम्र के हाईवा चालक नशे में धुत रहते हैं इसके साथ ही बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के गाड़ियों का परिचालन होता है.
बीसीसीएल और प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा चलाए जा रहे हाईवा की जांच होनी चाहिए.
भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन के समय हाईवा का परिचालन बंद किया जाए। शहर के मुख्य सड़कों पर हाईवा के स्पीड को निर्धारित किया जाए और स्पीड से चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाए। कम उम्र के चालकों से हाईवा चलवाने पर हाईवा मालिकों पर भी कार्रवाई की जाए। भीड़भाड़ वाले जगह पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए एवं शराब पीकर हाईवा चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।