मैथन। मैथन ओपी अंतर्गत संजय चौक के समीप इंदिरा आवास में गुजर बसर कर रहे लोगों ने बिना पुनर्वास के एनएचएआई द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य को रोक दिया। लोगों का साफ कहना था कि जबतक एनएचएआई हमारे पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करता तबतक हम संजय चौक के समीप चौड़ीकरण का कार्य ठप्प रखेंगे। लोगों का कहना था कि 2017 में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर एनएचएआई द्वारा हमलोगों के इंदिरा आवास को तोड़ा गया। तत्कालीन उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों द्वारा हमारे पुनर्वास का आश्वासन दिया गया परंतु आजतक हमलोग परिवार के साथ इधर उधर भटक रहे है। हमारे पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हुई। जैसे तैसे जीवन बसर कर रहे है। वही सूचना पाकर मेढ़ा पंचायत के मुखिया मनोज राउत व झामुमो नेता रामनाथ सोरेन भी संजय चौक इंदिरा आवास स्थल पहुंचे। उन्होंने भी लोगों की मांगों को जायज बताया और कहा कि एनएचएआई प्रबंधन लोगों की मांगों का आनस्पॉट आकर समाधान करें। जबतक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होता। सड़क चौड़ीकरण का कार्य बंद रहेगा। वही एनएचएआई के तैनात पदाधिकारियों ने लोगों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मौके पर शिवलाल सोरेन सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।