निरसा के कुसुम कनाली गांव में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन



धनबाद निरसा के खूसरी पंचायत अंतर्गत कुसुम कनाली गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज पांचवे दिन एक 5 वर्षीय बालक ने कथा शुरू होने से पहले श्रोताओं को शिव तांडव स्तोत्रम,हनुमान चालीसा, भागवत श्लोक एवं भजन सुनाये l बालक कृष्णा ने लोगों को आनंदित कर सभी भक्तों के दिल में जगह बना ली है l लोगों ने भी जमकर बच्चे की तारीफ की एवं कथा व्यास हंसा नंद गिरी ने माला पहनाकर बच्चे का स्वागत किया, एवं समस्त गांव वासी की ओर से बच्चे को भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts