हजारीबाग आजाद दुनिया -नगवा चंदवारा धरमु भाया इचाक सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए नगमा से साडम भुसाई चंदवारा भाया इचाक जर्जर सड़क निर्मान का मांग किया गया। जिसका पत्रांक 139/22 के तहत माननीय मंत्री माननीय मंत्री आलम साहब ने अनुशंसा किए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभागीय मुख्य सचिव सड़क विभाग को सड़क निर्माण कराने का आदेश पारित किए। माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने कहां कि शहर की सड़कों के तर्ज पर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। सड़क निर्माण संघर्ष समिति का नेतृत्व हजारीबाग के पूर्व कांग्रेसी विधायक प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता ने किया। डॉ आर सी मेहता ने कहा कि श्री आलमगीर आलम कांग्रेस विधायक दल के नेता झारखंड कांग्रेस के रीढ है सड़क निर्माण संघर्ष समिति की ओर से मंत्री जी का आभार, पूर्व में सड़क निर्माण समिति द्वारा नागवा से डाढा भाया खैरा तक की मांग की गई थी परंतु किसी कारणवश नगवा से इचाक सड़क का सेंकसन नहीं हो पाया था। यह सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है इचाक पुलिस थाना के सामने कनुमा सड़क जर्जर हो चुका है यह सड़क सदर विधानसभा और बरकट्ठा विधानसभा को जोड़ता है जब किसी कारण बस राष्ट्रीय राजमार्ग 33 जाम होता है उस परिस्थिति में बरकट्ठा और इचाक वासी इसी रास्ता से आवाजाही करते हैं। यह रास्ता बनने से हजारीबाग जाने के लिए बरकट्ठा और इचाक वासियों को लगभग 5 किलोमीटर कि दूरी कम होगा, विशेषता इचाक प्रखंड वासियों के लिए यह बहुत ही उपयोगी होगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सड़क निर्माण समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह कोषाध्यक्ष।, समाजसेवी विनय कुमार मेहता सचिव सह पत्रकार दीपक सिंह महेंद्र प्रसाद मेहता अरुण वर्मा संतोष सिंह इत्यादि दर्जनों लोग प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए ।