ग्रामीण महिला दिवस पर 27 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिला को किया सम्मानित



एचडीएफसी बैंक के तरफ से ग्रामीण महिला दिवस के उपलक्ष में लीला माजी जोकि 27 सालों से ग्रामीण इलाकों में कार्यरत थी जो की अभी वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत है उनको गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी में किया गया हर गांव हमारी टीम जो कि ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है और बैंक से जोड़ती है एचडीएफसी बैंक भारत की नंबर वन बैंक होने के कारण ग्रामीण इलाकों में बहुत ही मजबूती के साथ कार्य कर रही है यह टीम आशीष कुमार देखते है।

इस अवसर पर,दीपक कुमार ब्रांच मैनेजर,आशीष कुमार, सुभम चंद्रा,निलोटपोल सेन , बंधु कश्यप सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी, आर.एन.सिन्हा, नीता सिन्हा, विद्योतमा बंसल,श्वतम्बव पाठक , देवलीना सेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts