हजारीबाग राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय सदर मंडई कला में आज 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया, इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अख्तरी खातून ने बच्चों को हाथ धोने की अहमियत बारे में बताया, हाथ हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, और हम लोग ज्यादातर काम इसी से करते हैं, ऐसे में हमारे हाथ का साफ होना बहुत जरूरी है , इसके लिए हमें साबुन, हैंड वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए , खाने से पहले अपने हाथों से गंदगी को साफ करने के लिए अच्छी तरह से 20 से 30 सेकेंड कम से कम हमें अपने हाथों को धोना चाहिए, हाथ धोने के जो सात चरण हैं उसको भी फॉलो करना चाहिए, हमारे हाथ अगर साफ हैं तो हम बीमारियों से कोसों दूर रहते हैं, हम स्वस्थ रहेंगे तभी दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में भाग ले पाएंगे, सभी शिक्षकों ने अपनी ओर से विद्यालय को एक-एक हैंडवाश दिया ! बच्चे अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय को 1 साबुन दान करते हैं, उस साबुन को बाल संसद के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सोप बैंक में संधारित किया जाता है, आज हैंडवाशिंग डे के मौके पर वार्ड कमिश्नर मोहम्मद फिरोज खलीफा , समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शकील अख्तर, संयोजिका रेहाना खातून, शिक्षिका हरीम कुद्सी, खुर्शीदा परवीन , आबदा खातून, शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद अताउल्लाह, सोनाली भट्टाचार्जी, मंजू कुजूर उपस्थित थे,