छठ महाव्रतियों को सदर विधायक का सौगात, पूजन साड़ी पैकिंग का वृहत स्तर पर चल रहा है कार्य


*भाजयुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दिनभर पैक किया साड़ी, सदर विधायक, पूर्व जिप अध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला*
——-
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की जरूरतमंद माता- बहनों के बीच साड़ी का वितरण करने और क्षेत्र की जरूरतमंद बेटियों को उनके शादी के अवसर पर आकर्षक लहंगा भेंट करने के उपरांत आने वाले छठ महापर्व को लेकर जरूरतमंद छठ व्रतियों के लिए पूजन साड़ी के रूप में सौगात देने की शुरुआत शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार से कर दी है। हजारों छठ महाव्रतियों तक पूजन साड़ी पहुंचाने के लिए सदर विधायक कार्यालय में लगातार दूसरे दिन शनिवार को दिनभर वृहत स्तर पर साड़ी पैकिंग का कार्य किया गया। शनिवार को भाजयुमो हजारीबाग के कार्यकर्ताओं और सदर विधायक समर्थकों ने साड़ी पैकिंग कार्य का मोर्चा संभाला। पैकिंग करने में भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, मुकेश सोनी, आशेष सिन्हा, डिंपल सिंह, श्वेता राणा, अनुराग सिंह, चंदन राय, शैलेश चंद्रवंशी, अभितेश सिंह, पीयूष सिन्हा, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित सिन्हा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और वृक्षित डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ मैत्री के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने सराहनीय योगदान निभाया। पैकिंग करने वालों का खुद सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, विजय कुमार, किशोरी राणा और अनिल मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हौसलाफजाई किया ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जरूरतमंद छठ महा व्रतियों तक पहुंच सुनिश्चित करने और ऐसे परम पूज्य पवित्र अनुष्ठान में सहयोग कर पाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर साड़ी वितरण अभियान की शुरुआत हुई है ।

Related posts