धनबाद पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के इनपुर गांव के रहने वाले सुबल बाउरी उम्र 52 वर्ष, शांति बाउरी उम्र 50 वर्ष एवं लखी तंतुबाई उम्र 45 वर्ष, ने बताया प्लास्टिक मुक्त हो भारत का संदेश लिए हम पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से चलकर श्री धाम वृंदावन तक लोगों को संदेश देना है,कि प्लास्टिक हमारे जीवन में बहुत ही हानिकारक है, लोगों द्वारा प्लास्टिक फेंके जाने से मनुष्य ही नहीं बेजुबान जानवरों एवं हमारी खेती पर भी बुरा असर पड़ता है,मै सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि हमारा भारत प्लास्टिक मुक्त हो l उक्त बातें पश्चिम बंगाल बांकुड़ा से साइकिल की सवारी कर श्री धाम वृंदावन जाने के क्रम में लखी तंतुबाई ने कही l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड