धनबाद: बंगाली समुदाय में विजयदशमी के पश्चात विजया सम्मेलन की एक परंपरा है जिसमें उम्र में छोटे, गुरुजनों का आशीर्वाद लेते हैं और बड़े उन्हें आशीर्वाद देते , इस परंपरा का निर्वहन करते हुए रविवार की शाम लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा क्लब परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, सामूहिक गान,श्रुति नाटक,आवृत्ति व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।संस्था के सचिव डॉ. दीपक कुमार सेन ने बताया कि यह क्लब की परंपरा है हर साल इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं और आने वाले समय में लिटिल मैगजीन मेला और पूस मेला का भी रूपरेखा तैयार है।
संस्था के अध्यक्ष अमलेनंदु सिन्हा ने विजया सम्मेलन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अपने परंपरा को कायम रखे हैं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।कार्यक्रम को मुख्य रूप से अरुण बनर्जी, सोमनाथ चक्रवर्ती, सुवर्णा बनर्जी, छोटन चौधरी, सुमिता भट्टाचार्य मिताली मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव