धनबाद:तोपचांची के ब्राह्मणडीहा में धार्मिक महोत्सव कार्यक्रम सुरेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में की गई।भारतीय अटल सेना गैर राजनीतिक पार्टी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, सम्पूर्ण विप्र समाज एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान के तहत तोपचांची प्रखण्ड के ब्राह्मणडीहा ग्राम निवासी विभिन्न संगठनो से जूडे बलराम उपाध्याय के आवासीय परिसर में एक भव्य धार्मिक महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन विद्वान आचार्य पं.विनोद शास्त्री द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से शास्त्रीय सम्मत से सम्पन्न कराये। इस अवसर पर सैकड़ों ब्राह्मण, अतिथियों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया गया।
इस महोत्सव में विशेष महत्वपूर्ण कार्यक्रम के द्वारा सम्पूर्ण विप्र समाज के पदाधिकारियों ने श्री बलराम उपाध्याय जी को लाल चन्दन का पौधा भेंट किया ।मौके पर जाने माने एवं श्यामाचरण मुखर्जी मंच के क्षेत्रीय प्रमुख गिरीजा शंकर उपाध्याय, सम्पूर्ण विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल ओझा, विप्र समाज के प्रदेश संगठन महासचिव मृणाल चौबे,बिरेन्द्र चौबे,अक्षय दूबे, बब्लू पाण्डेय, राकेश तिवारी,धर्मबीर दूबे,अधिर दूबे,तपन दूबे,हरेन्द्र नाथ तिवारी,धुर्येटि प्रसाद दूबे,कमला प्रसाद उपाध्याय,शिवपूजन उपाध्याय,प्रफुल्ल उपाध्याय,हेमंत उपाध्याय,पृथूष दूबे, प्रमोद कुमार दूबे,सुनील पाण्डेय,किशोर कुमार पाण्डेय,ब्रजेश कुमार चौबे,नागेन्द्र नाथ चौबे,विनोद कुमार उपाध्याय,मनोज कुमार उपाध्याय,शैलजा नन्द उपाध्याय,गोपाल उपाध्याय,नवीन उपाध्याय आदि प्रमुख व्यक्ति महोत्सव में उपस्थित थे
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी