धनबाद। तोपचांची के सुभाष चौक स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर 17 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग पंप पर टैंकर से तेल उतारने के दौरान लगी. सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पंप मैनेजर ने बताया कि मोबाइल रेडिएशन के कारण आग लगी होगी. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चौक पर मौजूद ग्रामीण सहम गए. ग्रामीण तुंरत पंप पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. उठती लपटों पर मिट्टी डालकर आग बुझा दी. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव