धनबाद:मनरेगा जॉब कार्ड के 78%, धोती साड़ी लुंगी के 77% सहित 3430 आवेदनों का निष्पादन



_आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार_

*ऑन द स्पॉट 38% आवेदनों का निष्पादन*

_प्राप्त हुए 9085 आवेदन_


_चिरकुंडा नगर परिषद में 79%, बाघमारा प्रखंड में 72% आवेदनों का निष्पादन_

*सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 957, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के प्राप्त हुए 357 आवेदन*

_सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के एक सप्ताह में प्राप्त हुए 4754 आवेदन_

*एक सप्ताह में 52422 आवेदनों में से 34% का निष्पादन*

_स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव बलियापुर के कार्यक्रम में होंगे शामिल_

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों व वार्ड में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम में कुल 9085 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 3430 (38%) आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। वहीं 12 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक कुल 52422 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 34% (17753) आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ। एक सप्ताह के दौरान राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 4754 आवेदन प्राप्त हुए।

*प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या*

गोविंदपुर प्रखंड में 1244, तोपचांची से 1268, कलियासोल 786, बाघमारा 1641, निरसा 1297, बलियापुर 890, टुंडी 688, एगारकुंड 583, चिरकुंडा नगर परिषद 428 व धनबाद नगर निगम में 260 आवेदन प्राप्त हुए।

*प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या*

गोविंदपुर 184, तोपचांची 462, कलियासोल 30, बाघमारा 1187, निरसा 524, बलियापुर 323, टुंडी 208, एगारकुंड 130, चिरकुंडा नगर परिषद 339 व धनबाद नगर निगम में 43 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ। चिरकुंडा नगर परिषद में सर्वाधिक 79% आवेदनों का व बाघमारा प्रखंड में 72% आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन हुआ।

*योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या*

नए ग्रीन राशन कार्ड के 380, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 957, सीएमईजीपी के 37, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 357, सर्वजन पेंशन योजना के 279, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 263, मनरेगा जॉब कार्ड 161, 15वें वित्त आयोग 36, धोती – साड़ी – लूंगी 1765, किसान क्रेडिट कार्ड 33, भू लगान रसीद के 112, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 294, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 159, फूलो झानो योजना के 109, प्रमाण पत्रों के लिए 301, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 27 तथा अन्य विषय के 3815 आवेदन प्राप्त हुए।

*योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या*

ग्रीन राशन कार्ड के 26, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 3, सर्वजन पेंशन योजना के 132, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 6, मनरेगा जॉब कार्ड के 127, धोती – साड़ी – लूंगी के 1365, भू लगान रसीद के 5, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 111, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 83, फूलो झानो योजना के 35, प्रमाण पत्रों के 179, बिजली तथा पेयजल से संबंधित एक तथा अन्य 1357 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता बाघमारा प्रखंड में उपस्थित रहे। वहीं अन्य प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में उपस्थित रहे।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव सह आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार के लिए धनबाद जिला के नोडल पदाधिकारी श्री अजय कुमार बलियापुर प्रखंड के भीखराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related posts