पाठशाला की विभिन्न शाखाओं मे दीपावली के पूर्व मनाया गया रंगोलीत्सव



धनबाद: बुधवार को पाठशाला की विभिन्न शाखाओं में बच्चों द्वारा अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई तरह के रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें 4 वर्ष की आयु से लेकर 15 वर्ष की आयु के बच्चों ने अबीर से लेकर पेंट के माध्यम से कई रंगोलियां बनाई l
कुछ रंगोलियां फूलों की भी बनाई गई तो कुछ रंगोली का आकार 10 फीट का रहा l कुल 25 रंगोली बनाई गई जिसका निर्देश पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा द्वारा सभी प्रधानाचार्य को दिया गया था lउनका मानना है कि रंगोली रंगों के बीच एक आपसी मिलन का प्रतीक है जो कि हमारे व्यक्तित्व के विकास में भी अहम किरदार निभाता है lबच्चों को उनके रंगोली के लिए पुरस्कृत भी किया गया साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रंगोलीत्सव में सराहनीय रहा l

Related posts