भाकपा(माले) का छात्र संगठन आइसा का बैठक संपन्न



धनबाद:बुधवार को आरएसमोर कॉलेज गोविन्दपुर के छात्र-छात्राओं के साथ भाकपा (माले) का छात्र संगठन आइसा के बैनर तले एक बैठक बुधवार को रतनपुर पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी अजरानी निशानी ने की।
उनलोगों को आइसा के बारे में विस्तार से बताया गया तथा 20 नवम्बर में होने वाले राज्य सम्मेलन के तेयारी के बारे में चर्चा की गई। बैठक में छात्रों ने बताया कि कॉलेज में फेक्ल्टी की कमी के कारण क्लासेस नही होते। ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलेज में सुविधायें ना के बराबर है। सारे समस्याओं का समाधान के लिए संगठन जरुरी है। ताकि आवाज उठाया जा सके। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने आइसा का सदस्यता ग्रहण किया। संगठन विस्तार के लिए कॉलेज स्तर का एक 7 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में राकेश कुंभकार, श्रवण कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, माया कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी चुने गए।
सर्वसम्मति से राकेश कुंभकार (संयोजक) तथा श्रवण कुमार (उपसंयोजक) बनाए गए। मौके पर माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद,आइसा नेत्री अजरानी निशानी, जिला संयोजक ज्ञानोदय गोर्की, रिंकू कुमार हरि आदि मौजूद थे।

Related posts