हजारीबाग : उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय बेलकप्पी,बरकट्ठा के कुल दस छात्र विक्की कुमार,रानी कुमारी,किरण कुमारी,राकेश कुमार तिवारी,राहुल राणा,गणेश कुमार,फ्रांसिस मुर्मू,अविनाश मुर्मू, रूपा कुमारी,और सौरभ राणा राष्ट्रीय निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति में सफल हुए हैं।जिसमे विक्की कुमार, पिता-प्रकाश नायक ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।विदित हो कि यह परीक्षा, केंद्र सरकार के दिशा निर्देश में JAC रांची द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है,जिसमें सफल होने वाले छात्र छात्राओं को नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक 12000/प्रतिवर्ष भारत सरकार उनके खाते में भेजती है।पिछले 5 वर्षों से लगातार इस विद्यालय के छात्र सफल हो रहे हैं। इसके साथ ही इस विद्यालय से राजकीय मेधा छात्रवृत्ति,राजकीय निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति में भी बहुत से बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।प्रधानाध्यापक छत्रु प्रसाद ने बताया कि इस विधालय से बहुत सारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। ज्ञात हो कि प्रधानाध्यापक छत्रु प्रसाद को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु पिछले दो वर्षों से लगातार जिला से चयन कर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।बच्चों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक अवधेश यादव,मुकेश कुमार पाण्डेय,संजय कुमार दास,ब्रह्मदेव कुमार,सुरेंद्र प्रसाद,हरिकांत पांडेय,राकेश प्रसाद,संजय कुमार,मुकेश कुमार,ईश्वर कुमार,ममता कुमारी,रेखा कुमारी वर्णवाल,इंद्रजीत प्रसाद ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।