कतरास, तिलाटांड ब्रह्मकुमारी पाठशाला मे वियाडा के पूर्व चैयरमैन विजय झा जी का पाठशाला के पदाधिकारियो व सदस्यो ने जोरदार स्वागत किया तथा आनेवाले मेयर चुनाव मे मदद करने का भरोसा दिया, मौके पर समाजसेवी रविन्द्र नाथ पांडेय, सत्यनारायण हजारी, अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी, समाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल, रामनरेश साव, विश्वनाथ सिह, राम सकल यादव, राम कुमार शर्मा उर्फ रामू , मुन्ना सिह सहित पाठशाला के सम्मानित महिला-पुरुष शामिल थे