चंदवा-चतरा एनएच 99 पर दामोदर घाटी में एक घर से हुई गिरफ्तारी
रांची : झारखंड सरकार नक्सलियों पर नकेल कस रही है। झारखंड पुलिस कई नक्सली इलाकों में अभियान भी तेज कर रही है। इसका नतीजा है कि झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चंदवा थाना क्षेत्र में चंदवा चतरा एनएच-99 पर दामोदर घाटी में एक घर से टीएसपीसी के पांच लाख के इनामी उग्रवादी राकेश गंजू उर्फ विराज जी गिरफ्तार किया गया। हालांकि इसे लेकर अब तक पुलिस विभाग ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्दी ही इसकी जानकारी दी जाएगी।
पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
यह नक्सली कई मामलों में नामजद था। 5 लाख के इनामी नक्सली राकेश गांझु उर्फ विराज से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि उसके साथियों पर भी दबिश बढ़ाई जा सके। लंबे समय से राकेश नक्सली संगठन का हिस्सा था। इसे संगठन के कई राज पता है। पुलिस नक्सली से पूछताछ कर संगठन की अहम जानकारियां हासिल करना चाहती है ताकि नक्सलियों पर लगाम कसी जा सके। सूत्रों के अनुसार टीपीसी का हार्डकोर नक्सली राकेश गंझू उर्फ विराज जी एक महिला के साथ चंदवा थाना क्षेत्र के अमित पासी के घर में मौजूद था। पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की। हार्डकोर नक्सली के साथ-साथ दो महिलाओं की भी गिरफ्तारी हुई है। जिसके घऱ में नक्सली छिपे थे। अमित पासी मौके से फरार हो गया। जिन दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक टीएसपीसी नक्सली राकेश गंझू की पत्नी बतायी जाती है। जबकि दूसरी अमित पासी की पत्नी है। हार्डकोर इनामी टीएसपीसी नक्सली राकेश गंझू चतरा जिला के कारीमंदर, कुंदा, का रहने वाला है। लंबे समय से वह टीएसपीसी नक्सली संगठन से जुड़ा है और इस वक्त जोनल कमांडर के पद पर काम काम कर रहा था। इसने कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है