धनबाद:गुरुवार को एल.सी रोड हीरापुर में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक सुशोभन चक्रवर्ती का अध्यक्षता में हुआ,बैठक में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर उपस्थित थे,उन्होंने अपने वक्तव्य रखते हुए कहा कि झारखंड में आज काफी बांग्ला भाषा भाषी का संख्या रहने के बावजूद धनबाद के पूर्व सांसद तथा झारखंड के दलित पीड़ित गरीबों का नेता स्वर्गीय ए.के. राय को अलग राज्य होने के बावजूद आज तक उनको सम्मानित नहीं किया गया।इसलिए तमाम झारखंड के बांग्ला भाषा भाषी के लोगो ने निर्णय लिया आने वाला 2024 लोकसभा एवं विधानसभा में ए.के. राय के विरोध करने वाले को इस बार बांग्ला भाषा के लोग एक भी वोट नहीं देंगे।जरूरत पड़ने पर बांग्ला भाषा भाषी के लोग उन लोगों का विरोध में अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे।बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय ए.के. राय को झारखंड में सम्मान दिलाने के लिए हर प्रखंड में बांग्ला भाषा भाषी के लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया, बैठक में मुख्य रूप से कल्याण भट्टाचार्जी,राणा चट्टराज,बादल सरकार,टनी बनर्जी, कल्याण राय, बबलू सरकार ,राजू प्रमाणिक, समीर मंडल आदि लोग शामिल थे।