ब्राह्मण समाज एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद ने शिक्षाविद् भागवत प्रसाद पाण्डेय को किया सम्मानित।


धनबाद:गुरुवार को सुरेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के तत्वावधान में विज्ञान विहार शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में विराजपूर के जाने माने शिक्षाविद् जिनका स्वलिखित 13 पुस्तक छपा है एवं विमोचन भी किया गया है। शिक्षाविद् भागवत प्रसाद पाण्डेय को समाज ने उनको सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के द्वारा राज्य का प्रदेश अध्यक्ष चूने जाने पर माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। मौके पर राजीव रंजन त्रिवेदी,दीपक प्रसाद,डा.रघुवंश मिश्र, मिथिलेश कुमार पाण्डेय, बलराम उपाध्याय, गिरीजा शंकर उपाध्याय, सुनील कुमार पाण्डेय,हरेन्द्र नाथ तिवारी,धुर्येटि प्रसाद दूबे,करण बजरंगी, बॉबी पाण्डेय, सुभद्रा झा,सुधा मिश्रा,कमला प्रसाद उपाध्याय, सुशील कुमार तिवारी,वरिय अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय समेत परिषद के आने सदस्य उपस्थित हुए।

Related posts