*कार्यक्रम प्री पब्लिसिटी से जुड़े निबंध, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता के स्कूली बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया*
*श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व कृषि विभाग, झारखंड द्वारा विभागीय स्टॉल लगाया गया*
*धनबाद, 20 अगस्त 2022*:
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की स्थानीय ईकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2022 और आगामी सरदार पटेल के जन्मोत्सव ‘ एकता दिवस’ (31 अक्टूबर) के अवसर पर आज 20 अक्टूबर से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद, धनबाद श्री पशुपति नाथ सिंह और स्थानीय सदर विधायक श्री राज सिन्हा के कर कमलों से संपन्न हुआ।
स्टील गेट के समीप स्थित पंचायत भवन परिसर में चल रही इस प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय गणमान्य जन प्रतिनिधि जैसे दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव और कोषाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में माननीय सांसद महोदय ने कहा कि सदियों से झारखंड, वीरों की भूमि रही है। उन्होंने प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और कुर्बानियों को याद किया, जिससे आजादी की राह आसान हुई। सांसद ने कहा कि किसी राष्ट्र के लिए 75 वर्ष मानना राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री तिरंगा से आह्वान पर पूरे देश ने तीन दिन 75वीं आजादी का पर्व मनाया। पीएम जनता की फिक्र करते हैं, इसीलिए 80 करोड़ लोगों को भोजन देने की व्यवस्था नरेंद्र मोदी जी लगातार कर रहे हैं, ताकि गरीबों, किसानों की जिंदगी में परिवर्तन आए। स्वच्छता अभियान को घर घर पहुंचाने का कार्य भी पीएम नरेंद्र मोदी जी ने बखूबी किया है। सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को एक करने में उनका सर्वोपरि योगदान है, पीएम मोदी द्वारा एसटैच्यू ऑफ यूनिटी उन्हें श्रद्धांजलि है।
माननीय विधायक सदर श्री राज सिन्हा ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के इस प्रयास की सराहना की और उपस्थित छात्रों को इस प्रदर्शनी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखकर इसका लाभ उठाने की हिदायत दी। अमृत महोत्सव पर घर तिरंगा योजना को मानने का प्रधानमंत्री द्वारा एक सफल आह्वान बताया। पटेल जी को याद करते हुए विधायक महोदय ने कहा कि उन्होंने ही देश के अनेकता में एकता के कार्य को सिद्ध किया है। फोटो प्रदर्शनी के बारे में कहा कि इसमें ऐसे फ्रीडम फाइटर के बारे में जानकारी है जो आम तौर पर लोग नहीं जानते; और इसकी सफलता की कामना की।
प्री-पब्लिसिटी कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानीय स्कूलों में आयोजित पेंटिंग, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया और सर्टिफिकेट भी बाटे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद श्री ओंकार नाथ पाण्डेय ने इस प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
एक अवसर पर विभाग द्वारा स्वच्छता पर संदेश देने से साथ साथ अमृत महोत्सव पर दो दिनों तक जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है, जिसे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कल इस कार्यक्रम का समापन दिवस है, जिसके मुख्य अतिथि माननीय उप विकास आयुक्त, धनबाद श्री शशि प्रकाश सिंह, और जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी गण होंगे। कल भी प्रदर्शनी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित को जायेंगी।
आज प्रदर्शनी स्थल पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व कृषि विभाग, झारखंड द्वारा विभागीय स्टॉल लगाया गया। इसमें दिव्यांगो से जुड़े प्रषिक्षण व पुनर्वास तथा कृषि संबंधी जानकारी दी गई।
विभागीय दल जामताड़ा कला मंच ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। इस प्रदर्शनी के आयोजन में सीबीसी धनबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री राज किशोर पासवान की भी महती भूमिका रही।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव