जतरा मेला आयोजन को लेकर किया गया बैठक





हज़ारीबाग कटकमदाग प्रखंड जमुआरी के आदिवासी जतरा मेला समिति ने रुचि कुजुर झामुमो नेत्री के नेतृत्व में जतरा मेला आयोजन को लेकर बैठक किया। रुचि कुजुर दीपुगढ़ा अवस्थित आवासीय कार्यालय में दिनांक 26 अक्टूबर को जमुआरी में आदिवासी जतरा मेला का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में जतरा मेला समिति के अध्यक्ष अजय टोप्पो,सचिव वीरेंद्र उराव,कोषाध्यक्ष अजय मुंडा,आदिवासी छात्र नेता विक्की कु धान,सुनील कुजुर,राहुल बांडों, बिरसा टोप्पो,सूकरा उराव इत्यादि ने आग्रह किया कि जतरा मेला में झारखंड सरकार के माननीय मंत्री को बुलाया जाय।यह भी निर्णय लिया गया कि अपनी आदिवासी संस्कृति,कला इत्यादि की पहचान बरकरार रखना है और समाज के कुरूतियों से दूर रहना है।

Related posts