हजारीबाग सदर प्रखण्ड के सखिया पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुंजन कुमारी सिन्हा, अंचल अधिकारी, राजेश कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष, राजीव कुमार मेहता, सखिया पंचायत के मुखिया के द्वारा इतियाज आलम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मंचासीन पदाधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर इसका लाभ लेते देखे गए। शिविर में आपूर्ति, कल्याण, पशुपालन, पेंशन, मनरेगा, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, जे०एस०एल०पी०एस०, पेयजल, विद्युत विभाग आदि के स्टॉल लगाए गये थे। इस शिविर में मनरेगा योजना के तहत कुल 41 योजना, जिसमें कुप 06, तालाब 01, टी०सी०बी० 11, शेड 01, दीदी बाड़ी 20, खेल मैदान 01, जिसकी प्रा०रा० 49,44,765 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रश्मि देवी पति जगदीश साव को आवास पूर्ण कर लेने के उपरांत गृह प्रवेश कराया गया। जे०एस०एल०पी०एस० के द्वारा 04 समूहों में 04 चार लाख का क्रेडिट लिंकेज एवं 05 समूहों को C.C.L के तहत 5,00,000 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। बाल विकास परियोजना के द्वारा सवित्रीबाई फूलो किशोरी समृद्धि योजना के तहत 81 किशोरियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 122 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 120 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच एवं 100 का टीकाकरण किया गया। शिविर में कुल 486 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 269 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
उक्त अवसर पर अमित कुमार पासवान उप मुखिया, रवि कुमार पंचायत समिति सदस्य, अरुण कुमार यादव पूर्व मुखिया, सुभाष कुमार यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य, महेन्द्र बिहारी, प्रमिला गुप्ता, देवन्ती देवी, गीता देवी, सुरेश यादव, रंजित केरकेट्टा, मंजु देवी, जबिना प्रवीन, कृष्ण कुमार, वार्ड सदस्य के रूप में बाल विकास परि० पदा०, शैल बाला, बी० पी०एम०, जे०एस०एल०पी०एस०, दिव्या सिन्हा, प्र०कार्य० पदा०, उज्जवल किशोर, प्रखण्ड आपूर्ति पदा०, डॉ० राजेश कु० शर्मा, चिकित्सक, सुनील कुमार प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज, बिरेन्द्र नारायाण सिंह, पंचायत सचिव, खेमलाल कुमार, रोजगार सेवक के अलावे प्रखण्ड सह अंचल के कर्मी उपस्थित थे।