पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किए गए शहीद जवान



धनबाद:पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है.धनबाद में भी इस पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार की अगुवाई में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को सलामी दी गई.इसके बाद शहीद जवानों के सम्मान में विशेष परेड किया गया. परेड के दौरान शस्त्र झुकाकर सलामी दी गई. दो मिनट का मौन रखकर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट की.एक वर्ष में शहीद हुए पांच शहीद जवानों के परिजनों को एसएसपी तथा ग्रामीण एसपी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एसएसपी ने कहा कि सेना के जवान सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं और पुलिस के जवान सीमा के अंदर देश की रक्षा में शहीद होते हैं. दोनों ही सूरत में शहादत अतुलनीय है. इन्हें सम्मान देकर हम खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.1 सितंबर 2021 से लेकर 31 अगस्त 2022 तक भारत भर के 261 जवानों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी.

Related posts