Dhanbad:कोयला व्यवसाई गणेश यादव पर हुआ एफआईआर दर्ज



सिन्दरी :- सिन्दरी थाना क्षेत्र के सिन्दरी बस्ती में अवैध कोयला परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी खान निरीक्षक राहुल कुमार ने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़कर शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे सिन्दरी थाना के सुपुर्द किया है और लिखित शिकायत की है। इसमें ट्रक चालक गोविंदपुर बागसुमा निवासी पवन कुंभकार के पुत्र योगेंद्र कुंभकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में राहुल कुमार ने सिन्दरी थाना को लिखित शिकायत में बताया है कि अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या जे एच 10 ए एन 9097 व जे एच 10 ए एन 7562 गोविंदपुर की ओर से सिन्दरी होते हुए अन्यत्र जा रहा था। उक्त दोनों ट्रकों को परिवहन विभाग के द्वारा निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया है। इसी क्रम में ट्रक चालक योगेंद्र कुंभकार को भी पकड़ाया गया है व अन्य एक चालक फरार हो गया था।वही इस मामले में कोयला गणेश यादव,ट्रक मालिक दिलीप मंडल,एवम चालक योगेंद्र कुंभकार पर नामजद एवम दो अन्य चालक एवम मालिक पर एफआईआर दर्ज हुआ ।

सिन्दरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि खान निरीक्षक राहुल कुमार के लिखित शिकायत व दो ट्रकों सहित चालक को पकड़कर खनन विभाग के पदाधिकारी ने सुपुर्द किया है। लिखित शिकायत के आधार पर 379, 414 व 34 आइपीसी के तहत कांड दर्ज किया गया है।

Related posts