धनबाद,16 अक्टूबर 2021 से प्रतिदिन की तरह आज भी समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन करवा के संस्था के सदस्यों ने धनतेरस पर्व, इसलिए आज इस शुभ अवसर पर भोजन में विशेष ध्यान दिया गया जिसमें गरमा गरम पूरी,तथा सोयाबीन मटर का सब्जी परोसा गया,आज तकरीबन 287 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। आज का भोजन का विशेष महत्व यह भी था कि दानदाता राजेश कुमार सिंह जो संस्था के सचिव भी है उन्होंने अपने बेटा निखिल का जन्मदिन पर भोजन दान देकर पुण्य के कार्य किए,और कल एक जरूरतमंद ने संस्था से संपर्क किए थे,उनके बेटे दिलीप पांडे इस अस्पताल में इलाजरत है,ऑपरेशन होना था पर खून की कमी के चलते हो नही पा रहा,आज हमारा केयर एंड सर्व फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर अजय कुमार चौधरी ने धनतेरस पर एक यूनिट खून देकर मानवता का मिसाल कायम किया,जो सराहनीय है,केयर एंड सर्व फाउंडेशन सदस्यों के द्वारा भोजनदान तथा रक्तदान दोनो कार्य पर संस्था गौरवान्वित महसूस करता है । आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,सतीश कुमार सिंह,अजय कुमार चौधरी,संजय कुमार,समीर सरकार, अरबिंदो बनर्जी, वर्मा जी, दिलीप चौधरी और मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)