गोधर कुसुंडा रोड काली मंदिर के समीप लगे मेले में बुधवार की रात चली गोली




धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर कुसुंडा रोड काली मंदिर के समीप लगे मेले में बुधवार की रात 8:30 बजे गोधर रवानी बस्ती के रहने वाले जीतेन्द्र रवानी नामक युवक ने गोधर तीन नंबर के एक युवक जिसका नाम मो.शेफ खान को मारी गोली.चार राउंड गोली चलने की कही जा रही है बात. घायल युवक का एसएनएमएमसीएच में चल रहा है ईलाज. युवक को कंधे में लगी है गोली.गोली चलाने वाले युवक को लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले. पुलिस कर रही है पकड़ा युवक से पूछताछ.

Related posts