रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा ( पथरगामा):-अंचलाधिकारी पथरगामा संतोष बैठा, थाना प्रभारी पथरगामा अरुण कुमार, पूर्व जिप सदस्य फुल कुमारी देवी के द्वारा ऐतिहासिक बाबाजी पोखर,सुंदर नदी, सापिन नदी आदि छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी के द्वारा बाबाजी पोखर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साफ सफाई के प्रति संतुष्टि जाहिर की तथा समिति को धन्यवाद दिया।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी