रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत गोड्डा( मेहरमा);फोन पर रंगदारी व हत्या के धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है मामला मेहरमा थाना छेत्र की है,जहाँ घर के पीछे सपना इलेक्ट्रॉनिक इंटर प्राइजेज के मालिक को आरोपी द्वारा फोन कर रंगदारी मांग रहा था की अगला पाटी हत्या के लिए पैसा दे रहा है, बचने के लिए तुम कितना दोगे,मामले पर पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार।