पथरगामा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा” की तैयारी शुरु।



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा (पथरगामा);कहते हैं ना, नियत अगर साफ हो, तो हर नामुमकिन काम मुमकिन हो सकता है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह डीएवी पब्लिक स्कूल निदेशक संतोष कुमार महतो एवं उनकी पूरी टीम ने।
इस बार सभी लोगों को यह चिंता सता रही थी की “छठ पर्व” कैसे होगा ? स्थानीय तालाब जो बाबाजी पोखर के नाम से प्रसिद्ध है में मानसून के रूठ जाने से जल संचय नही हो पाया था, साथ ही पोखर के पश्चिमी किनारा के कटाव होने के बाद मिट्टी भराई का कार्य भी अधूरा रह गया था। इस बात को माननीय विधायक अमित मंडल जी के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए छठ पर्व के पहले कार्य पूरा करने का भरोसा दिया और कार्य पूरा भी करा दिया गया। इसके बाद जल संचय की समस्या सामने दिख रही थी। इस पर श्री महतो ने अपनी पूरी टीम के साथ मशविरा किया और विगत 24 अक्टूबर से ही बाबाजी पोखर में जल संचय करने का पुनीत कार्य प्रारंभ भी कर दिया है ,जो अब तक लगातार चल रहा है। साथ ही साफ-सफाई का भी कार्य प्रगति पर है।
टीम के सक्रिय सदस्यों में अरविंद कुमार, सोनू कुमार, विकास यादव, सत्य प्रकाश , श्याम यादव आदि दिन रात एक कर कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं l

Related posts